मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीवनसंगिनी का जीवन हरणी अवतार

04:00 AM Jun 13, 2025 IST

विनोद कुमार विक्की

Advertisement

एक ओर ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता का जश्न मनाया जा रहा था, सिंदूर का महिमा मंडन किया जा रहा था, घर-घर सिंदूर बांटने की तैयारी की जा रही थी, दूसरी ओर पूर्वोत्तर से सिंदूर को मिटाने की धमाकेदार खबर आ गयी। शृंगार रूप स्त्री का रौद्र रूप देख हनीमून को उत्साहित नवविवाहित युवकों की हृदय गति और रक्तचाप में इजाफा हुआ है।
अभी पति समाज नीले ड्रम के भय और अवसाद से उबरा नहीं था कि धर्म पत्नी द्वारा हॉरर हनीमून कांड को अंजाम दे दिया गया। धर्मपत्नियों की विधर्मी करतूतों एवं अंतरंगी वैवाहिक घटनाओं के लिए वर्ष 2025 को इतिहास में स्वर्णिम वर्षों के रूप में याद किया जाएगा। संभव है, कि संयुक्त राष्ट्र स्वत: संज्ञान लेते हुए वर्ष 2025 को ‘पति-पत्नी और वो’ वर्ष की संज्ञा भी दे दे।
होने वाले दामाद के साथ सास के फरार होने से लेकर समधी-समधन का प्रेम पुष्पक वाहन पर पलायन से उनके परिजन उतना परेशान नहीं हुएं होंगे, जितना व्यथित और व्यग्र न्यूज चैनल वालों को देखा गया। सास-दामाद और समधी समधन के शौर्यपूर्ण कारनामों पर चटखारे लेकर न्यूज बनाने और फैलाने वाले रिपोर्टर की चांदी हो गई।
मुस्कान के ड्रम कांड से रील बनाने वाले को नया स्क्रिप्ट मिला और रील की दुनिया में नीले ड्रम ने डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क से ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली। यूपी में 52 वर्षीया दादी और 25 वर्षीय पोते की शादी भी खूब चर्चा में रही। बेमेल रिश्तों के मेल से बनने वाले वैवाहिक संबंध ने तमाम चर्चित घटनाओं को भी पीछे छोड़ डाला है।
‘पति-पत्नी और वो’ के कर्म कांडों से समृद्ध वर्ष 2025 पत्नी नामक वीरांगनाओं को ही समर्पित दिखाई दे रहा है। पति को सद्गति देकर प्रेमी के साथ सती बन साथ रहने की उत्कट इच्छा रखने वाली स्त्रियों के दुस्साहस ने नई सनसनी रची है।
पति मुक्त समाज के लिए प्रतिबद्ध महिलाओं द्वारा पति की यमगति अभियान प्रतियोगिता को देख कर महसूस हो रहा है, कि मौत बांटने वाली गैर-पेशेवर हसीनाएं पेशेवर अपराधियों की चलती-फिरती दुकान को बंद कराने की कसम खा चुकी हैं।
धर्मपत्नियों के हृदय में निवास करने वाला पति परमेश्वर इन दिनों फ्रीज, ड्रम, नदी, खाई से बरामद होने लगें हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि पौराणिक कथाओं में यमराज से पति का प्राण वापस छीन कर लाने वाली सती का हिसाब-किताब कलियुगी बीवी पति की जान यमराज को ईएमआई के तौर पर वापस देकर चुका रही हैं।
बहरहाल, शादी की चाहत रखने वाले युवक इन दिनों वाइफ की बजाय लाइफ को लेकर चिंतित दिखाई दे रहें हैं, क्योंकि पत्नी, पेट्रोल और पाकिस्तान का मूड कब बिगड़ जाए, यह कहना काफी मुश्किल है।

Advertisement
Advertisement