For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीरकपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर किया घायल

04:28 AM Jun 24, 2025 IST
जीरकपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर किया घायल
जीरकपुर तहसील के निकट प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगने के बाद मौके पर जमा भीड़ । -हप्र
Advertisement
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 23 जून (हप्र)

जीरकपुर पुलिस थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर सोमवार दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने एक्टिवा सवार प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया। जबकि प्रॉपर्टी डीलर का साथी छर्रे लगने के कारण घायल हो गया। गोली लगने से घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान गांव खेड़ी सुंदरा डेराबस्सी निवासी जगतार सिंह के रूप में हुई है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रॉपर्टी डीलर सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे एक्टिवा पर अपने एक साथी के साथ जीरकपुर तहसील की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक डॉक्यूमेंट सेंटर की दुकान के बाहर जब वह रुका तो पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो हमलावरों ने एक्टिवा पर पीछे बैठे प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चला दी, जो उसकी पीठ में लगी। गोली लगने से गांव खेड़ी सुंदरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर जगतार घायल हो गया, जबकि एक्टिवा चला रहा उसका साथी गांव पंडवाला निवासी जगतार सिंह पीठ में गोली लगने से घायल हो गया। दोनों घायल डीलरों को जीरकपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहने हमलावर गोली चलाने के बाद तहसील के आसपास स्थित कालोनी की संकरी गलियों से होते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाने की तरफ भाग गया। सूचना मिलने के बाद एसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह गिल, थाना प्रमुख सतिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement