For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीरकपुर में चल रहा था स्टेरॉयड की नकली दवाओं का कारोबार

06:10 AM Mar 27, 2025 IST
जीरकपुर में चल रहा था स्टेरॉयड की नकली दवाओं का कारोबार
Advertisement

Advertisement

मोहाली, 26 मार्च (हप्र )

पुलिस ने जीरकपुर में स्टेरॉयड और सप्लीमेंट्स के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक नकली यूनिट का पता लगाकर करोड़ों रुपए का सामान जब्त किया। एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि आरोपी जीरकपुर शिवा एन्क्लेव के फ्लैट 9-ए से नकली दवाओं का कारोबार चला रहा था। नकली दवाओं सप्लीमेंट्स की बड़ी खेप में 1 लाख 24 हजार 600 गोलियां और 1 लाख 75 हजार इंजेक्शन के अलावा पांच प्रकार की पैकिंग और भरने की मशीनरी उसके घर से बरामद हुई। वह पूरे पंजाब में जिम ट्रेनरों को इसकी सप्लाई दे रहा था। यहां तक कि बॉडी बनाने के लिए जो स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाकर इस्तेमाल होते थे उनमें ड्रग भरा जाता था। नशीली दवाओं की खेप में 35 प्रकार की दवाएं शामिल हैं, जिनका बॉडी बिल्डिंग के लिए बाजार में एनाबॉलिक स्टेरॉयड के रूप में दुरुपयोग किया जा रहा था। इन दवाओं को आगे की जांच और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के प्रावधानों के अनुसार मामला दर्ज करने के लिए ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

Advertisement

आरोपी लविश ग्रोवर उर्फ लवी से एक पिस्टल 30 एमएम, एक मैग्जीन और 4 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल ग्लॉक 9 एमएम मैग्जीन और 2 जिंदा कारतूस के साथ, एक 12 बोर डबल बैरल बंदूक 16 जिंदा कारतूस के साथ, एक ऑडी , एक मर्सिडीज और एक प्यूज़ो कार बरामद की गई है। उन्होंने कहा की आरोपी लविश हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ शहीद भगत सिंह नगर, लुधियाना और मोहाली जिले में संगीन अपराध, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य के तहत 10 एफआईआर दर्ज हैं।

एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि 21 मार्च को पुलिस पार्टी ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आरोपी लवीश ग्रोवर को शिवा एन्क्लेव सिंघपुरा जीरकपुर से गिरफ्तार किया था। जब पुलिस ने उसका दरवाजा खटखटाया तो उसने अपनी पिस्टल से तीन राउंड फायर किए और जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके फ्लैट की तलाशी लेने पर एसएचओ ज़ीरकपुर जसकमल सिंह सेखों के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने 400 ग्राम अफीम, 2.5 लाख रुपये की ड्रग मनी के अलावा अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। आगे की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने कुछ मात्रा में अफीम और एक अवैध हथियार अपने साथी गुरप्रीत सिंह गांव शेरे, जिला संगरूर को सौंप दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी जीरकपुर पहुंची और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।

Advertisement
Advertisement