जीरकपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, दो बच्चों समेत 4 को काटा, नप नहीं उठा रही कदम
जीरकपुर, 12 जनवरी (हप्र)
जीरकपुर में एक आवारा कुत्ते के हमले में 2 बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 में कुत्तों के काटने से पीड़ित कई लोग भर्ती हैं। वहीं, जीरकपुर के अस्पतालों में हर दिन ऐसे 10 से 15 मामले दर्ज हो रहे हैं।
घटना के दौरान दो बच्चे दुकान पर सामान खरीदने जा रहे थे, तभी कुत्ते ने एक छोटे बच्चे को काटने की कोशिश की। दूसरा बच्चा उसे बचाने आया तो कुत्ते ने उसे भी घायल कर दिया। इसके बाद, एक अन्य व्यक्ति ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने उसे भी निशाना बना लिया। घायल व्यक्तियों में 72 वर्षीय माया दास, 25 वर्षीय हरिओम, 30 वर्षीय माया देवी, 8 वर्षीय शिवा और 3 वर्षीय रेयांश शामिल हैं।
जीरकपुर परिषद के अनुसार, आवारा कुत्तों को पकड़ने का ठेका कावा संस्था को दिया गया था। हालांकि, केंद्र सरकार से एनओसी न मिलने के कारण पिछले 3 महीने से नसबंदी अभियान रुका हुआ है। इस गंभीर मामले पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि केंद्र की मंजूरी से जीरकपुर में कुत्तों की नसबंदी के लिए ऑपरेशन थियेटर स्थापित किया गया है। उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
मुख्य बिंदु :
जीरकपुर के अस्पतालों में रोजाना कुत्ते के काटने के 10-15 मामले।
पिछले 3 महीने से नसबंदी अभियान बंद।
कावा संस्था को एनओसी मिलने में देरी।
प्रशासन ने नसबंदी अभियान तेज करने का आश्वासन दिया।