जीरकपुर, 12 जुलाई (हप्र)जीरकपुर फ्लाईओवर पर एक अज्ञात कार की चपेट में आने से 44 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंडीगढ़ के रायपुरकलां निवासी वरिंदर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बाइक पर पीछे बैठे उनके दोस्त, जो दुर्घटना में घायल हो गए, ने बताया कि वे फ्लाईओवर पर जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों मोटरसाइकिल से गिर गए। राहगीरों ने उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान वरिंदर की मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के समय कोई भी प्रत्यक्षदर्शी वाहन की पहचान नहीं कर सका। इस मामले में जीरकपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वाहन का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।