जीटी रोड पर मारपीट कर दंपति से कार, नगदी लूटी
पानीपत, 21 दिसंबर (हप्र)
गांव सिवाह स्थित आईजी पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड पर शुक्रवार देर रात को पांच युवकों ने अपनी कार को हाईवे से गुजर रहे दंपति की कार के आगे अड़ा दी और दंपती से मारपीट करके उनकी कार, 10 हजार रूपये की नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गये। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में जितेंद्र निवासी गांव गढी गुजरान, करनाल ने बताया कि वह शुक्रवार रात को अपनी पत्नी निशा के साथ अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से करनाल के अपने गांव गढी गुजरान जा रहा था। बताया गया है कि शुक्रवार रात को 11.35 बजे जीटी रोड पर गांव सिवाह के पास आईजी पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रही आई 20 कार सवार पांच युवकों ने अपनी कार को हमारी कार के आगे अडा दिया और मारपीट करते हुए हमारी कार, 10 हजार की नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गये। कार के सारे कागजात भी उसी के अंदर थे। पुलिस ने कार लूट का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।