जीएनजी कॉलेज में 'आगाज़ 2025' कार्यक्रम का आयोजन
यमुनानगर, 20 जनवरी (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आज सागा रेडियो करनाल के सहयोग से 'आगाज़- 2025' कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में जीएनजी कॉलेज का डिजिटल रेडियो स्टेशन 'सचियारा' लांच हुआ। कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह, महासचिव मनोरंजन सिंह साहनी, निदेशक डॉ. वरिंदर गांधी और कार्यकारी प्राचार्य प्रो. नरिंदर पाल कौर ने मुख्य अतिथि गुरबक्श सिंह मनचंदा (चेयरमैन, यूनिसिस इन्फो सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, समाजसेवी) व सुमित सिंह, गुरमुख फिल्म की स्टारकास्ट का स्वागत किया।
गुरमुख मूवी 24 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। पंजाबी फिल्म 'गुरमुख' के स्टार कास्ट में कुलजिंदर सिद्धू , सारा गुरपाल (फीमेल लीड), गुरलीन चोपड़ा, आकांक्षा वर्मा, राणा आहलूवालिया, करण संधावालिया, और अमनिंदर शामिल हैं। फिल्म के निर्देशक पाली भूपिंदर सिंह और निर्माता सुमित सिंह और नीतू इस कार्यक्रम में शामिल। गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. गुरिंदर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस अवसर पर पगड़ी दिवस के उपलक्ष्य में 500 छात्राओं को पगड़ी बांधने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डिजिटल रेडियो 'सचियारा' का लांच था। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में छात्राओं और स्टाफ को कॉलेज ऑडिटोरियम में गुरमुख मूवी दिखाई गई।
कॉलेज की निदेशक, डॉक्टर वरिंदर गांधी ने कहा, 'हम सागा रेडियो करनाल के साथ मिलकर 'सचियारा' को लॉन्च करने और 'आगाज़ 2025' कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। ' कॉलेज के महासचिव, सरदार मनोरंजन सिंह साहनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों को सम्मान सूचक सिरोपा भेंट किया ।
गुरमुख फ़िल्म की अभिनेत्री गुरलीन कौर चोपड़ा ने अपने संदेश में सभी छात्राओं को अपने सपनों की उड़ान को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होकर तथा ईश्वर से आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल प्रो. नरेंद्रपाल कौर ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।