जींद शहर की सुदंरता बढ़ाने के लिए वॉल पेंटिंग, एलईडी के दिये निर्देश
जींद, 5 मई (हप्र)
डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने अधिकारियों से कहा कि शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। क्षेत्र में और क्या बेहतर हो सकता है, इसका आने वाले एक वर्ष का पूरा खाका तैयार किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। बरसाती सीजन से पहले सभी ड्रेन, नाले व सीवरेज साफ होने चाहिए। जींद विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न विभागों से पूरे हुए और चल रहे विकास कार्यों की फीडबैक ली। उन्होंने नगरायुक्त को निर्देश दिए कि शहर में विशेष तौर पर वाॅल पेंटिंग, एलईडी की व्यवस्था करवाएं, ताकि शहर की सुन्दरता और बढ़े। एमसी क्षेत्र के बढ़ोतरी के दृष्टिगत 2041 का प्लान बनाया जाए। जितने भी प्रोजेक्ट शहर की बेहतरी के लिए हो सकते हैं, उन सब की प्लानिंग भी तैयार करके अवगत करवाया जाए। यूएलबी तथा पब्लिक हेल्थ आपसी तालमेल से कार्य करें। किसी गली में सीवरेज व्यवस्था डाली जाती है, तो तुरंत उस गली को दुरूस्त किया जाए। गर्मी के सीजन को देखते हुए आमजन को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। बिजली विभाग शहर में जितनी भी बिजली की तारें लटकी हुई हैं, उन्हें ठीक करवाना सुनिश्चित करे।