जींद = रेल ट्रैक पर मिला शव
चलती ट्रेन से यात्री के गिरने की आशंका
जींद, 7 सितंबर (हप्र)
दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक पर जुलाना-जैजैवंती स्टेशन के मध्य मंगलवार को 25 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन शव के पास कोई कागजात नहीं मिला। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। जीआरपी ने शिनाख्त के लिए शव को सिविल अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया है।
जीआरपी को मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे सूचना मिली थी कि जुलाना-जैजैंवती स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के लिए आसपास पूछताछ भी की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस शव को सिविल अस्पताल ले आई। मृतक ने नीली कमीज, नीली जींस, काली जुराब और काले स्पोर्ट्स के जूते पहने हुए हैं। मृतक की बाजू पर पूजा व सोनू लिखा हुआ है। जीआरपी थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने बताया कि युवक रात को किसी ट्रेन से गिरकर चोटिल हुआ था और बाद में उसकी मौत हो गई होगी। युवक के पास कोई ऐसा कागज नहीं मिला है। जिससे कि उसकी शिनाख्त हो सके। लेकिन उसकी जेब से 10,994 रुपये बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।