For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद मेडिकल कालेज में हर हाल में 3 माह में शुरू हो ओपीडी : मिड्ढा

05:55 AM May 03, 2025 IST
जींद मेडिकल कालेज में हर हाल में 3 माह में शुरू हो ओपीडी   मिड्ढा
चंडीगढ़ में शुक्रवार को जींद की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 2 मई (हप्र)

Advertisement

आगामी तीन माह में हर हाल में हैबतपुर में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की शुरुआत हो जानी चाहिए। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के साथ ही पैरामेडिकल कॉलेज को भी शुरू किया जाना है ताकि इसके लिए एडमिशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने स्पष्ट किया कि तय समयावधि में अगर ओपीडी शुरू नहीं होती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में एसीएस सुधीर राजपाल, एचआरडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर, जींद मेडिकल कालेज के ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर राजीव महेंद्रू सहित अन्य आला अधिकारी की बैठक ली। बैठक में डिप्टी स्पीकर ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2026 में एमबीबीएस कक्षाओं को लेकर विभाग हरसंभव प्रयास कर इसकी शुरुआत करे। वहीं नागरिक अस्पताल जींद में जो ट्रामा सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया है, उस पर भी विभागत त्वरित कार्रवाई अमल में लाए।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उनके पिता स्व. डाॅ. हरिचंद मिड्ढा का सपना था कि जींद का स्वास्थ्य को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो और लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना न पड़े। अपने स्वर्गीय पिता के इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। वर्ष 2025 में हर हाल में लोगों को हैबतपुर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की सुविधा मिल जानी चाहिए। संबंधित विभागीय अधिकारियों को तीन माह का समय है। यहां ओपीडी हर हाल में शुरू हो।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर वर्ग को साथ लेकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है।

565 करोड़ का प्रोजेक्ट अब 1085 करोड़ का

हैबतपुर मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जब शुरू हुआ था तो इसकी निर्माण कीमत लगभग 565 करोड़ थी। समय के साथ-साथ लागत बढ़ती गई और इस प्रोजेक्ट की कीमत 1085 करोड़ हो गई है। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने स्पष्ट किया कि हैबतपुर मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही है। बजट को लेकर सरकार के पास कोई कमी नहीं है। साथ ही मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement