मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में 27 एकड़ में पनप रही तीन अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

04:28 AM May 04, 2025 IST
जींद में अवैध निर्माणों पर चलता विभाग का पीला पंजा। -हप्र
जींद, 3 मई (हप्र)

Advertisement

जींद में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने कंट्रोल एरिया में किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से शनिवार को ध्वस्त कर दिया। तीन जगहों पर करीब 27 एकड़ में पनप रही 6 अवैध कॉलोनियों में दुकानें, डीपीसी, चारदीवारी, कच्चे रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिला नगर योजनाकार अंजू जून ने चेतावनी दी कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जींद में डीटीपी कंट्रोल एरिया में पिंडारा, निर्जन, बाईपास, अहिरका की तरफ अवैध निर्माण किए जा रहे थे और विभाग से इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। इन अवैध निर्माण को रोकने के लिए डीटीपी ने पहले नोटिस जारी किया, लेकिन यह नहीं रुके। इसके बाद जिला नगर योजनाकार विभाग का अमला पिंडारा के पास पहुंचा। यहां जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण को गिराना शुरू किया।्र

Advertisement

यहां करीब 20 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही 3 कॉलोनियों में 22 डीपीसी तोड़ी। इसके बाद 1700 मीटर लंबी चारदीवारी यहां बनी दुकान को तोड़ा गया। यहां बने कच्चे रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। इसके बाद दूसरी साइट सिविल लाइन पुलिस थाना से हांसी ब्रांच नहर की तरफ होकर हाईवे पर निकलने वाले रास्ते पर जेसीबी की सहायता से दो कॉलोनियों में चार डीपीसी, एक दुकान, 1800 फीट लंबी चारदीवारी और ईंटों के 8 चट्टे गिराए गए।

ईंटें निर्माण कार्य के लिए रखी हुई थी। इसके बाद विभाग का अमला अहिरका के पास पहुंचा और यहां कंट्रोल एरिया में विभाग की एनओसी के बिना किए जा रहे अवैध निर्माण को तोड़ा। यहां पर दो एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। जिला नगर योजनाकार अंजू ने कहा कि भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटकर लोगों को बेच दी जाती हैं।

इसलिए इन कॉलोनाइजरों के झांसे में न आएं और कहीं पर भी जमीन की खरीद-फरोख्त करने से पहले जिला नगर योजनाकार विभाग कार्यालय में आकर पता कर लें कि कॉलोनी वैध है या नहीं। अगर किसी कॉलोनाइजर को कॉलोनी काटनी है तो पहले विभाग के पास आवेदन करना होगा। इसके बाद विभाग के नियमों पर खरा उतरने के बाद ही कॉलोनी की अप्रूवल दी जाती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news