जींद, 6 मार्च (हप्र)भारतीय योग संस्थान श्री बनखंड महादेव की जिला इकाई की बैठक बृहस्पतिवार को प्रधान वीरेंद्र गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 14 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम के बारे में विचार-विमर्श किया गया। प्रधान वीरेंद्र गोयल ने बताया कि संस्थान की जिला इकाई द्वारा 14 मार्च को बालाजी पार्क में फूलों की होली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस कार्यक्रम के बालाजी पार्क के अध्यक्ष रामकरण गर्ग मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों को फूलों की होली खेलने का दिव्य अनुभव मिलेगा। इस आयोजन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में महिला जोन प्रधान कुसुम गुप्ता, महासचिव नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष बीछा राम जिंदल, संगठन मंत्री नवीन गर्ग, प्रेस प्रवक्ता सोमनाथ गोयल, अनीश दीक्षित, लाजपत गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।