मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में फिर शुरू हुआ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा

04:39 AM Jun 16, 2025 IST
जसमेर मलिक/ हप्रजींद, 15 जून

Advertisement

जींद जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर 'ऑपरेशन लंगड़ा' शुरू कर दिया है। जींद पुलिस ने 15 दिन में 2 अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को करारा सबक सिखाया है। 3 साल पहले जींद में आईपीएस अधिकारी नरेंद्र बिजारनिया की तैनाती एसपी के पद पर हुई थी। उस समय जींद में अपराध दोबारा सिर उठाने लगा था। बिजारनिया से पहले जब डॉ. अरुण नेहरा जींद के एसपी थे, तब उन्होंने जींद में अपराध की कमर तोड़ी थी।

नरेंद्र बिजारनीय की जींद में एसपी के पद पर तैनाती के तुरंत बाद मर्डर के की दो बड़ी वारदात जींद में हुई थी। तब नरेंद्र बिजारनिया ने जींद में अपराध को सख्ती से कुचलने की रणनीति अपनाई थी। उनके कार्यकाल में जींद में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों को लंगड़ा बनाने की शुरुआत हुई थी। इसका नतीजा यह रहा था कि जींद जो कुछ समय पहले क्राइम कैपिटल बन गया था, वह क्राइम फ्री हो गया था। बिजारनिया के कार्यकाल में पुलिस ने 5 एनकाउंटर में 10 से ज्यादा बदमाशों को घायल किया था।

Advertisement

वहीं, एक ही रात में 3 जगह बदमाशों द्वारा फायरिंग करने और दुकानदारों तथा कारोबारी से चौथ मांगने से जींद में भय पैदा हुआ था। फायरिंग करने वाले जींद के शामलो कलां के अमित और रोहतक जिले के इंद्रगढ़ गांव के अमित नामक बदमाशों को बाद में पुलिस ने जींद के इक्कस गांव के पास मुठभेड़ में घायल कर दिया था।

एसपी कुलदीप सिंह ने जींद जिले को अपराधियों के खौफ से मुक्ति दिलाने के लिए अपराधियों के साथ सख्ती से निपटने की नीति अपनाई है। अब नरवाना में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर चौथ मांगने वाले तीन बदमाशों को भी मुठभेड़ में पुलिस ने घायल किया है।

पुलिस की मुहिम को जन प्रतिनिधियों का समर्थन

भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री और जींद के विधायक तथा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने जींद पुलिस द्वारा बदमाशों को करारा सबक सिखाए जाने का समर्थन किया है। उन्हाेंने कहा कि सीएम नायब सैनी की नीति है कि बदमाश या तो बदमाशी छोड़ दें, या फिर हरियाणा छोड़ दें, नहीं तो उनके साथ बहुत बुरा होगा।

 

Advertisement