For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद मार्केट कमेटी का कमाल, ऐसी फर्म को नोटिस, जिसने गेहूं की खरीद करवाई ही नहीं

04:09 AM May 05, 2025 IST
जींद मार्केट कमेटी का कमाल   ऐसी फर्म को नोटिस  जिसने गेहूं की खरीद करवाई ही नहीं
अनाज मंडी। फाइल
Advertisement

जसमेर मलिक/ हप्र
जींद, 4 मई
बेमौसमी बारिश से जींद की अनाज मंडी में सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदी गई गेहूं की फसल को खराब होने से बचाने में नाकाम जींद मार्केट कमेटी प्रशासन ने एक ऐसी आढ़त फर्म को भी नोटिस जारी कर दिया, जिसके प्रोपराइटर की मौत हो चुकी है, और जिसने इस सीजन में गेहूं की फसल का एक दाना भी अपनी मार्फत नहीं बिकवाया। इस पर मृतक आढ़ती के बेटे ने सवाल खड़े किए हैं।

Advertisement

दो दिन पहले हुई बेमौसमी बारिश में जींद की अनाज मंडी में लाखों टन गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा था। इसमें काफी गेहूं खराब हो गया। मंडी में पड़ा गेहूं खराब हुआ तो डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने खरीद एजेंसी से लेकर मार्केट कमेटी प्रशासन के पेंच कसे और गेहूं भीगने को लेकर संबंधित खरीद एजेंसियों और लिफ्टिंग ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

जब डीसी का डंडा चला तो जींद मार्केट कमेटी प्रशासन भी हरकत में आया, और इसी में जींद मार्केट कमेटी प्रशासन ने अपने स्तर पर एक ऐसी बड़ी चूक कर दी, जिसने मार्केट कमेटी प्रशासन की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया। नई अनाज मंडी की कई आढ़त फर्मों को मार्केट कमेटी प्रशासन ने उनके यहां रखे गेहूं को उनकी लापरवाही से खराब होने को लेकर नोटिस जारी किए। इसी में एक ऐसी फर्म को भी नोटिस जारी कर दिया, जिस फार्म ने इस सीजन में अपनी मार्फत गेहूं के एक भी दाने की खरीद नहीं करवाई।

Advertisement

जय ज्वाला फर्म को जारी किया नोटिस
जींद मार्केट कमेटी प्रशासन ने जींद की नई अनाज मंडी की जय ज्वाला आढ़त फर्म को भी उसके यहां गेहूं खराब होने को लेकर नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया कि फर्म की लापरवाही से गेहूं खराब हुआ है। इस नोटिस पर जय ज्वाला आढ़त फर्म के प्रेम गोयल ने कहा कि उनके पिता रामधारी मल का इस साल 6 जनवरी को निधन हो गया था। रामधारी मल के निधन के बाद उनकी फर्म ने इस सीजन में एक भी दाने की खरीद अपनी मार्फत नहीं करवाई। इसके बावजूद उनकी फर्म को नोटिस दिया गया कि फर्म की लापरवाही से गेहूं खराब हुआ, जबकि फर्म ने गेहूं का एक दाना भी अपनी मार्फत नहीं खरीदवाया।

फर्म मालिक के बेटे ने कहा- माफी नहीं मांगी, न भरा जुर्माना
जय ज्वाला आढ़त फर्म के प्रेम गोयल ने कहा कि उन्होंने न तो अपनी फर्म के किसी लेटर पैड पर हस्ताक्षर कर मार्केट कमेटी प्रशासन से माफी मांगी है, और न ही 2000 रुपए जुर्माना जमा करवाया है। मार्केट कमेटी प्रशासन ने खुद नोटिस जारी किया और खुद ही पैसे भर दिए। फर्म के लेटर पैड पर माफीनामे वाले किसी भी पत्र पर उन्होंने लापरवाही स्वीकार करने और माफी मांगने की बात नहीं लिखी।

मार्केट कमेटी सचिव ने कहा
जींद मार्केट कमेटी के सचिव संजीव जांगड़ा ने कहा कि नई अनाज मंडी की जय ज्वाला आढ़त फर्म ने मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस पर गेहूं खराब होने में अपनी लापरवाही के लिए अपने लेटर पैड पर माफी मांगते हुए 2000 रुपए जुर्माना जमा करवाया है।

Advertisement
Advertisement