मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद, नरवाना, सफीदों में राष्ट्रीय लोक अदालत 8 को

05:50 AM Mar 05, 2025 IST

जींद (जुलाना), 4 मार्च (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका ने बताया कि 8 मार्च को न्यायिक परिसर जींद, नरवाना और सफीदों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के मामलों का त्वरित समाधान किया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक कार्य दिवस को विशेष लोक अदालतों का आयोजन भी किया जाता है, ताकि आमजन को त्वरित न्याय मिल सके और उन्हें लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता न पड़े।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं की अलग-अलग श्रेणियों के अंतर्गत जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। जिसमें सत्र न्यायालयों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेहा नोहरिया को नियुक्त किया गया है, जिनके साथ अधिवक्ता मोनू नेहरा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement