जींद के पालवां में 20 को मनाई जाएगी धन्ना भगत जयंती : सुभाष बराला
कैथल, 9 अप्रैल (हप्र)
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि आगामी 20 अप्रैल को भगत शिरोमणि धन्ना की जयंती जींद के उचाना के गांव पालवां में दाडन खाप के चबूतरे पर उत्साह के साथ मनाई जाएगी। राज्यस्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचेंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी सरकारी स्तर पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में अधिक से अधिक संख्या में जिलावासी भाग लें। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला समारोह का निमंत्रण देने पहुंचे थे। जाट भवन में आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी थी, तब ही हरियाणा सरकार ने यह एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया था कि समाज को एक अच्छी दिशा देने वाले सभी महापुरुषों, गुरुओं, संतों की जयंति हर वर्ष हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तर पर मनाई जाएगी। उसी कड़ी में भगत शिरोमणि धन्ना जी की जयंती आगामी 20 अप्रैल को मनाई जाएगी। पिछली बार कैथल जिले में भगत शिरोमणि धन्ना जी की जयंती समारोह में देश के उप राष्ट्रपति और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भगत शिरोमणि धन्ना को श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे। उन्होंने जिले में आमजन से अपील की कि 20 को गांव पालवां में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। बैठक में जिला अध्यक्ष भाजपा ज्योति सैनी, अजीत चहल, सुरेश संधू, डा. प्रीतम कौलेखां, कर्मबीर फौजी, संत छविरामदास महाराज, छात्र नेता कृष्ण श्योकंद, जसबीर बैनीवाल व तुषार ढांडा मौजूद रहे।