जींद के गांव पालवा में धन्ना भगत जयंती 20 को
नारनौंद, 16 अप्रैल (निस)
संत धन्ना भगत की जयंती जींद के गांव पालवा में खाप पंचायत के सहयोग से धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे प्रदेश को विकास कार्यों की सौगात देंगे। राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में प्रमुख समाजसेवी सुशील उगालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खाप के सरदारों और मौजीज लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। अबकी बार जींद जिले के गांव पालवा में जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। अबकी बार दाड़न खाप पंचायत के सहयोग से प्रदेश भर की खापें इसमें अपना योगदान देकर एक नए युग की शुरुआत करेंगी। समाजसेवी सुशील उगालन ने कहा कि खापों के गणमान्य लोगों को बुलाकर निमंत्रण देने का काम किया है। 20 अप्रैल को पालवा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर संत शिरोमणि धन्ना भगत को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करें। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा बल्कि सर्वजातीय लोगों का भाईचारा बनाने का कार्यक्रम होगा। सुशील उगालन ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में इस क्षेत्र की प्रमुख खापों के सरदारों को न्यौता भेजा गया था।