For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद का पिंडतारक तीर्थ : वैशाख की अमावस पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर किए पिंडदान

05:55 AM Apr 28, 2025 IST
जींद का पिंडतारक तीर्थ   वैशाख की अमावस पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर किए पिंडदान
जीद के पिंडारा गांव में रविवार को पिंडतारक तीर्थ में आस्था की डुबकी लगाते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

जींद, 27 अप्रैल (हप्र)
रविवार को अप्रैल माह की वैशाख अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने जींद के पिंडारा गांव के पिंडतारक तीर्थ में स्नान के बाद पिंडदान किया और पूर्वजों को तर्पण किया।
धार्मिक मान्यता के अनुसार अमावस्या के दिन इन कामों को करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही पितरों की कृपा से जीवन में सुख व समृद्धि बनी रहती है। वहीं पितरों के नाराज होने पर अगर वैशाख अमावस्या के दिन पितृ तर्पण किया जाए तो रूठे हुए पितर खुश हो जाते हैं, जो बेहद लाभदायी होता है।
रविवार सुबह चार बजे से ही बैसाख अमावस्या पर जींद के समीपवर्ती गांव पिंडारा के महाभारतकालीन पिंडतारक तीर्थ पर श्रद्धालु सरोवर में स्नान कर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने की खातिर पहुंचाना शुरू हो गए थे। यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।
पिंडारा गांव के पिंडतारक तीर्थ के संबंध में किवदंती है कि महाभारत युद्ध के बाद युद्ध में मारे गए अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां 12 वर्ष तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की थी। तभी से यह माना जाता है कि पांडु पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है।
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि अमावस्या के दिन पितरों को जल अवश्य अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद हमारे जीवन पर बना रहता है। इस दिन पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement