For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद का कंडेला गांव : किसान आंदोलनों और खापों की धरती पर अचानक पहुंचे सीएम

05:31 AM Apr 25, 2025 IST
जींद का कंडेला गांव   किसान आंदोलनों और खापों की धरती पर अचानक पहुंचे सीएम
जींद में बृहस्पतिवार को सर्व खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला के आवास पर पहुंचे सीएम नायब सैनी। -हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 24 अप्रैल
सीएम नायब सैनी बृहस्पतिवार देर शाम जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित उस कंडेला गांव पहुंचे, जो किसान आंदोलनों और खाप पंचायतों की धरती है। कंडेला गांव में सर्व खाप पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला के आवास पर उनका खाप प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने खाप चौधरियों का आशीर्वाद लिया और नशा मुक्त हरियाणा बनाने में खाप चौधरियों से सहयोग मांगा।
इस पर टेकराम कंडेला और उनके साथ मौजूद खाप चौधरियों ने कहा कि हरियाणा से नशे को जड़ से समाप्त करने में खाप पंचायत सीएम नायब सैनी और उनकी सरकार का डटकर साथ देंगी।
बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पहुंचे मुख्यमंत्री
सीएम नायब सैनी का बृहस्पतिवार को जींद आते समय कंडेला गांव में रुकने का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। जब उनका काफिला कंडेला गांव पहुंचा तो उन्होंने खाप नेता टेकराम कंडेला के आवास पर गाड़ी रोकने को कहा। सीएम नायब सैनी दूसरी बार टेकराम कंडेला के आवास पर पहुंचे हैं। विधानसभा चुनावों से पहले भी वह टेकराम कंडेला के आवास पर पहुंचे थे। कंडेला जींद का वही गांव है, जो चौटाला, बंसीलाल और भजनलाल सरकार के शासन में किसान आंदोलनों का सबसे बड़ा केंद्र था।
मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन में भी कंडेला गांव की अहम भूमिका रही थी।
इस गांव में और वह भी खापों और किसानों के नेता टेकराम कंडेला के यहां सीएम नायब सैनी का इस तरह पहुंचना खुद में राजनीतिक रूप से बहुत अहम माना जा रहा है। सीएम नायब सैनी किसानों और खापों को साधने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

Advertisement

बाल्टी से दूध पीने वाले हैं हमारे सीएम : टेकराम कंडेला

इस मौके पर सर्व खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे राममेहर कंडेला से सीएम के उनके यहां आने पर दूध के बारे में पूछा, तो बेटे ने कहा कि एक जग दूध और सात-आठ मग दूध के हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हमारे सीएम तो बाल्टी से दूध पीने वाले हैं। इस पर सीएम नायब सैनी समेत दूसरे सभी लोगों ने जोर का ठहाका लगाया। इस मौके पर उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, राममेहर कंडेला, हजूरा सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement