पंचकूला, 2 मई (हप्र)पंचकूला में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया जिसके बाद वह व्यक्ति सांप को भी साथ लेकर खुद सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंच गया। खड़क मंगोली निवासी गेट नंबर तीन के निवासी लियाकत खान (49) ने बताया कि सेक्टर-19 में सांप निकलने की सूचना मिली। उन्होंने सांप को पकड़ लिया। वह सांप को मोरनी टी-पॉइंट के पास छोड़ने के लिए गए। जैसे ही वह सांप को छोड़ रहे थे, सांप ने उछलकर हाथ में डंक मार दिया। दर्द होने पर उन्होंने सांप को छोड़ दिया। इसके बाद सांप रोड की तरफ चला गया। रोड पर गाड़ी चढ़ने से सांप की मौत हो गई। इसके बाद वे सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने डॉक्टर के सामने सांप को दिखाया। इस पर डॉक्टर ने उन्हें एंटी वेनम इंजेक्शन देकर अस्पताल में भर्ती किया। डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि लियाकत खान अब ठीक हैं।