मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिस कॉलेज में ली शिक्षा, वहीं डिग्रियां बांटने पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा, बोले-पूरा होता दिख रहा है पीएम का महिला सशक्तीकरण का सपना

04:10 AM Mar 09, 2025 IST
झज्जर के नेहरू कॉलेज के दीक्षांत समारोह में छात्रा को डिग्री देते पर्यावरण मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा। -हप्र

झज्जर, 8 मार्च (हप्र)
जिले के नेहरू कॉलेज में शनिवार को दीक्षांत समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरित कीं। हरियाणा सरकार के मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने इसी कॉलेज से शिक्षा हासिल की है। यहां उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए अपने अनुभव उपस्थित शिक्षाविदों और लोगों से साझा किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उस कार्यकाल की सुखद अनुभूति उन्हें आज भी याद है कि किस तरह से छात्र-छात्राओं में अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और उनके मुंह से निकले एक आदेश को पूरा करने के लिए छात्र किस तरह से उत्साहित रहते थे।

Advertisement

उन्होंने नेहरू कॉलेज को झज्जर जिले का सबसे बेहतर शैक्षणिक संस्थान बताया और कहा कि जिस तरह से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या और बढ़ रहीं है उससे ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिला सशक्तीकरण का सपना पूरा होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के चलते छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरित करने का आयोजन देरी से हो पाया। जो भी छात्र डिग्रियां लेने से वंचित थे उन सभी को डिग्रियां वितरित की गई हैं। हरियाणा में पेश किए जाने वाले बजट सत्र को लेकर मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा कि बजट से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायकों, मंत्रियों के साथ-साथ आमजन से सुझाव मांगे है। उनमें महिला, युवा के अलावा अन्य लोग भी शामिल है।

मुख्यमंत्री का प्रयास है कि जिस किसी ने भी जो सुझाव दिए है उनमें से अधिकांश को समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि 10 मार्च से बजट सत्र में चर्चा शुरू होगा और उसके बाद सीएम साहब सभी का जवाब भी देंगे। इस मौके पर भाजपा नेता केशव सिंगल, झज्जर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण गर्ग, गोपाल गोयल भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement