अम्बाला शहर, 15 जनवरी (हप्र) इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान अम्बाला शहर में किया जाएगा। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए समारोह के लिए अनाज मंडी अम्बाला शहर में भी वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाएंगी। उपायुक्त ने एक बैठक लेकर समारोह के तहत संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हें सभी कार्य समय रहते पूरा करने बारे निर्देश दिए।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हमारा राष्ट्रीय पर्व है, 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को हमें हर्षोउल्लास व भव्य तरीके से मनाना है। समारोह के दृष्टिगत सभी तैयारियां संबंधित विभाग समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम का सफ लतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकारी व कर्मचारी अपने परिवार सहित कार्यक्रम का हिस्सा बनें और समारोह में शामिल होना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समारोह में जिन विभागों की झांकियां चिन्हित की गई हैं वे भी समारोह स्थल पर समय रहते पंहुचे। उन्होंने कहा कि नगर निगम समारोह स्थल के साथ-साथ अन्य जगहों पर सफ ाई व्यवस्था, पुलिस विभाग ट्रैफि क एवं सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग एम्बूलेंस की व्यवस्था, बिजली निगम व जनस्वास्थ्य विभाग अपने विभाग से संबंधित कार्य करना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान अम्बाला शहर में फु लड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते होने चाहिएं। बैठक में नगर निगम कमीशनर सचिन गुप्ता, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम अमित भारद्वाज, एसडीएम शाश्वत् सांगवान, नगराधीश पूजा कुमारी, आरटीए सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र शर्मा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, सिविल सर्जन डा राकेश सहल, डीएसपी विजय कुमार, कार्यकारी अभियंता कर्णबीर सिंह, एनएचएआई से पुलकित, डा संजीव सिंगला के साथ साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।