जिला वैटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता 8 से
04:36 AM Feb 03, 2025 IST
हिसार, 2 फरवरी (हप्र)
Advertisement
हिसार जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कमल शर्मा ने बताया कि जिला हिसार की मास्टर्स/वैटरन खिलाड़ियों की प्रतियोगिता व सिलेक्शन ट्रायल्स विद्युत नगर हिसार के बैडमिंटन हॉल में 8 फरवरी को करवाया जायेगा। इस प्रतियोगिता में केवल हिसार जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्लस 35 आयु वर्ग से लेकर प्लस 75 आयु वर्ग के एकल, युगल तथा मिश्रित युगल के महिला तथा पुरूषों के मुकाबले होंगे तथा चयनित खिलाड़ी 22 से 25 फरवरी तक अंबाला में होने वाली मास्टर्स/वैटरैंस स्टेट चैम्पियनशिप में हिसार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Advertisement
Advertisement