मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला कार्यालयों में 5 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

04:30 AM May 28, 2025 IST
dainik logo
संगरूर, 27 मई (निस)

Advertisement

डिप्टी कमिश्नर मालेरकोटला विराज एस. तिरके के दिशा-निर्देशों के तहत मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी-कम-सहायक कमिश्नर (जनरल) राकेश प्रकाश गर्ग ने जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और जल आपूर्ति विभागों की अचानक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के दो कर्मचारी तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के तीन कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। उन्होंने कहा कि जब आम लोग सरकारी कार्यालयों में समस्याओं का समाधान करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को अनुपस्थित देखते हैं तो उनकी परेशानी बढ़ जाती है तथा ऐसे सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के कारण सरकार की छवि खराब होती है। उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में सरकारी कार्य के लिये कार्यालय से बाहर जाते समय मूवमेंट रजिस्टर में प्रविष्टि करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisement

Advertisement