मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिम्नास्टिक्स के विजेताओं को विधायक लक्ष्मण दास ने किया सम्मानित

05:32 AM Feb 17, 2025 IST
रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक लक्ष्मण यादव का स्वागत करते स्टाफ सदस्य। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : गढ़ी बोलनी रोड स्थित दी जिम्नास्टिक्स स्कूल की ओर से विंटर जिम्नास्टिक चैंपियनशिप व दी जिम्नास्टिक्स स्कूल का भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स कोच कोलकाता से पहुंचे नेमाई कंजी ने की। बादल कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रबंधक निदेशक विशाल जैन, समाजसेवी आशीष जैन, राजबाला जैन व निधि जैन ने विधायक का स्वागत किया। स्कूल का निरीक्षण करने पर विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि उन्हें आज ऐसा लग रहा है कि वे रेवाड़ी में नहीं बल्कि जापान में पहुंच गए हैं, क्योंकि आज तक जिम्नास्टिक्स में जापान तथा ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का ही दबदबा रहा है। विधायक लक्ष्मण यादव व उनकी पत्नी सविता यादव ने खिलाड़ियों नंदिनी, आन्या जैन, खनक, लावण्या, समीक्षा, हर्षिका, उमिका, आरोपी वैभव तथा जागृव को सम्मानित किया। कोच करन अरेला व अनिता प्रजापति ने बताया कि जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में जिलेभर से 2 दर्जन से अधिक स्कूलों के खिलाड़ियाें ने भाग लिया। जिसमें आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि प्रोडिजी जैन पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement