For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिमखाना क्लब, हूडा आफिस का निर्माण कार्य अधूरा

05:19 AM Dec 27, 2024 IST
जिमखाना क्लब  हूडा आफिस का निर्माण कार्य अधूरा
भिवानी में निर्माणाधीन हूडा कार्यालय के बाहर धरना देते पूर्व पार्षद ईश्वरमान। -हप्र
Advertisement

अजय मल्होत्रा/हप्र
भिवानी, 26 दिसंबर
करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद पिछले दस वर्षों से 2 भवनों का काम अधूरा पड़ा है। हालात ये हैं इनमें बड़ी- बड़ी झाड़ियां उग आई हैं, जिसके चलते ये भवन अब भूतहा महल से लगने लगे हैं। गौरतलब है कि, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सेक्टर-13 में बीपीएस स्कूल के पास जिमखाना क्लब का निर्माण मंजूर किया था। दो रिहायशी सेक्टर होने के बावजूद यहां जिमखाना क्लब नहीं था। इसके लिए दो एकड़ जमीन भी आवंटित की गई। इसके साथ ही लघु सचिवालय के पीछे चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हूडा) कार्यालय का निर्माण भी शुरू किया गया। इस पर भी करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। सेक्टर-13 और सेक्टर-23 में 10 हजार की आबादी का निवास है। इस आबादी के लिए सामूहिक भवन नहीं था।
दोनों भवनों का ढांचा तो पांच वर्ष पहले खड़ा हो गया था और इसमें सत्तर फीसदी काम भी हो गया लेकिन अब ये निर्माण कार्य ठप होने से दोनों भवन विरान खड़े हैं। यहां तक कि ये अब आसामाजिक तत्वों का गढ़ बन गए हैं। रात के समय तो यहां गलत कार्यों की शिकायत भी होती है। बताया गया है कि ये दोनों भवन बजट के अभाव में अधूरे हैं। विभाग के अधिकारी भी इन्हें लेकर पूरी तरह से बेखबर दिखाई हैं। हूडा के अधिकारी कोई भी संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ हैं। इस बात का भी जवाब किसी के पास नहीं हैं कि दोनों भवनों को अगर पूरा ही नहीं करना था तो सरकारी खजाने पर करोड़ों का बोझ क्यों डाला गया। दोनों अधूरे भवन गत दिनों और अधिक चर्चा में आ गए जब प्रमुख समाजसेवी एवं छह बार नगर पार्षद और एक बार जिला पार्षद रह चुके ईश्वरमान ने निर्माणाधीन भवनों के सामने धरना दिया। जैसे- तैसे मान का धरना तो समाप्त हो गया लेकिन काम आज भी शुरू नहीं हो पाया।
अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
पूर्व पार्षद ईश्वरमान का कहना है कि अधिकारी व सरकार जानबूझकर भवनों के निर्माण की और बेखबर है और जनता की खून पसीने की कमाई के करोड़ों रुपये बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने चेताावनी दी है कि अगर शीघ्र निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए तो वे फिर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement