जितेंद्र खैरा बने हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान
बाबैन (निस) : गांव खैरा के सरपंच जितेंद्र खैरा को लगभग 2 साल पहले सर्वसम्मति से कुरुक्षेत्र जिले का सरपंच एसोसिएशन का जिला प्रधान चुना गया था। सरपंचों के द्वारा पिछले 2 साल में जिला प्रधान जितेंद्र खैरा के कार्य को देखते हुए अब पूरे प्रदेश के सरपंचों की एक बैठक पंचकूला में हुई थी, जिसमें सरपंच जितेंद्र खैरा को सर्वसम्मति से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया। जितेंद्र खैरा ने कहा कि हरियाणा के सरपंचों ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी निष्ठा से निभाने का काम करेंगे। नवनियुक्त प्रधान सरपंच जितेंद्र खैरा ने कहा कि पूरे प्रदेश के सरपंचों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जो सरपंचों को जायज मांगेें है, उन्हें मुख्यमंत्री से मिलकर हल करवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरपंचों के साथ किसी भी प्रकार से अन्याय नहीं होने देंगे और सरकार के साथ मिलकर सभी गांवों में विकास कार्य करवाने का काम करेंगे।