मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जालंधर तक ही जाएंगी कटरा जाने वाली रोडवेज बसें

04:05 AM May 10, 2025 IST

सोनीपत, 9 मई (हप्र)
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर रोडवेज के सोनीपत से कटरा रूट पर भी पड़ा है। शुक्रवार को सोनीपत से कटरा रूट को रोडवेज विभाग द्वारा जालंधर तक सीमित कर दिया है। बसों को सुरक्षा कारणों के चलते इससे आगे नहीं भेजा गया। ऐसे में कटरा जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कटरा जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है। बता दें कि रोडवेज विभाग द्वारा यात्रियों की संख्या को देखते हुए तीन बसों को वाया दिल्ली से कटरा भजा जाता था। परंतु पिछले दो दिनों से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढऩे के कारण सुरक्षा कारणों चलते रोडवेज विभाग ने अपनी बस सेवाओं को सीमित किया है। हालांकि रोडवेज अधिकारियों ने कहा कि जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होती हैं, फिर से रोडवेज की बसों को सीधे कटरा भेजा जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले तीन दिनों से तनाव चरम पर है। जम्मू-कश्मीर सहित भारतीय सीमाओं के साथ लगते राज्यों में विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। हालांकि सोनीपत-कटरा रूट पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही प्रभावित होना शुरू हो गया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले सोनीपत से कटरा रूट पर प्रति बस रोडवेज विभाग की 70 से 80 हजार रुपये की टिकट बिक्री होती थी, लेकिन उसके बाद टिकटों की बिक्री में जबरदस्त कमी आई और यह 40 से 45 हजार रुपये प्रति बस तक ही सिमट गई थी। वहीं अब जालंधर से आगे सोनीपत से कटरा रूट की बसों को नहीं भेजने का फैसला रोडवेज विभाग द्वारा किया गया है। शुक्रवार को भले ही सोनीपत से कटरा रूट पर बस सेवाएं प्रभावित रही हो, लेकिन अन्य रूटों पर बस सेवाएं सामान्य रही। सोनीपत से चंडीगढ़ सहित पंजाब की तरफ जाने वाले विभिन्न रूट दोपहर तक आम दिनों की तरह ही संचालित किए गए। सोनीपत से दिल्ली रूट पर सबसे अधिक भीड़ रही। यात्रियों ने रोडवेज विभाग से मांग की है कि दिल्ली रूट पर बसों की संख्या को बढ़ाया जाए।

Advertisement

Advertisement