जापान में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे जींद के दो लैक्रोस खिलाड़ी रविंद्र और नितिन
जींद, 18 फरवरी (हप्र)
जापान के शहर ओकिनावा में आयोजित होने वाली एशियन ओपन लैक्रोस चैंपियनशिप के लिए जींद जिले के दो खिलाड़ियों रविंद्र कुमार व नितिन का भारतीय लैक्रोस टीम में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 20 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक आयोजित होगी। जींद लैक्रोस संघ के महासचिव राजपाल रेढू ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 7 से 9 फरवरी तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित हुई नेशनल प्रतियोगिता में इन दोनों खिलाड़ियों ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था और अपने अच्छे प्रदर्शन से हरियाणा को स्वर्ण और कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति ने इन दोनों खिलाड़ियों का एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय लैक्रोस टीम में चयन किया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी, जींद में प्रशिक्षण लेते हैं। इस उपलब्धि पर रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी के चेयरमैन जितेंद्र बांगर ने दोनों खिलाड़ियों व कोच राजपाल रेढू को बधाई दी। लैक्रोस एसोसिएशन जींद के प्रधान शेखर रेढू ने खिलाड़ियो और कोच राजपाल रेढू का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर एथलेटिक्स कोच जसवंत, डीपीई सोमनाथ सैनी,भूपेंद्र बांगड़,अतेन्द्र ,विश्वास सिंगरोहा, सतेंद्र मलिक, पारितोष सोलंकी, मनदीप शियोकनंद, संदीप रेढू, दीपक रेढू, अशोक रेढू, व सीनियर खिलाड़ी रविन्द्र कुमार, प्रवेश,निशांत इंदौरा, आशीष गोयत आदि मौजूद रहे ।
फोटो।
जींद के लैक्रोस खिलाड़ी रविंद्र कुमार और नितिन। -हप्र