जाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम के चुनाव के लिए 149 ने भरा पर्चा
04:36 AM Jan 23, 2025 IST
Advertisement
कैथल, 22 जनवरी (हप्र)
जाट हाई स्कूल सोसायटी के 75 कॉलेजियम के चुनाव को लेकर अंतिम दिन 103 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। कुल 149 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने यह जानकारी दी और बताया कि इन नामांकन पत्रों की जांच बृहस्पतिवार को होगी। 24 जनवरी को नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 25 जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे और दो फरवरी को जाट कॉलेज में मतदान होगा। इसमें कुल 16 हजार 94 मतदाता मतदान करेंगे। उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement