कैथल, 29 मई (हप्र)जाट शिक्षण संस्थान का चुनाव लड़ रहे मेहर सिंह उर्फ राममेहर ग्रुप के पैनल के सदस्यों ने गुलमोहर सिटी में स्थित चुनाव कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि हम चाहते थे कि जाट शिक्षण संस्थान में मुख्य कार्यकारणी समाज की आम सहमति से बने और इसके लिए हमने यथासंभव प्रयास भी किए, परन्तु कुछ बड़े लोगों के अहम के कारण हमारे सारे सार्थक प्रयास विफल हो गए। हमारे कुछ साथी सामाजिक समरसता को छोड़कर राजनीतिक लोगों के संरक्षण में चले गए और राजनीति के शिकार हो गए। आम सहमति की झूठी कहानी बनाकर पूरे समाज को भ्रमित करने का प्रयास किया गया। अब समाज के लोग इन्हें आइना दिखाने का काम करेंगे। लंबे अरसे से बुढ़ाखेड़ा गांव मे संस्थान की 25 एकड़ जमीन को अवैध तरीके से कब्जे में लेकर उससे होने वाली आमदनी पर भी कब्जा किए बैठे हैं। जाट समाज के लोगों ने अब पूरी तरह से मन बना लिया है कि इस बार ऐसे लोगों को संस्थान से दूर रखना है। जाट शिक्षण संस्थान की सेवा करने जाट समाज भाईचारा द्वारा समर्थित सामाजिक समरसता को आगे लेकर चलने वाले मेहर सिंह ग्रूप उम्मीदवारों के हाथों में सौंपना है। उनके साथ चेयरमैन कुलदीप बिढान, बलवान सिंह कोटड़ा पूर्व प्रधान जाट हाई स्कूल सोसायटी कैथल, उपप्रधान पद के उम्मीदवार सतीश अटैला, सचिव पद के उम्मीदवार गुरनाम सिंह ढुल, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजपाल कसान, बलबीर सिंह चंदाना, अजमेर सिंह पूर्व सरपंच कैलरम, पवन कुमार पूर्व सरपंच कैलरम, साधुराम अध्यक्ष सहारन खाप, नरेश चठ्ठा, महेंद्र सिंह, अमित कुमार, सतीश बालू, मोहित फिरोजपुर, सुरेंद्र शयोकंद, कृष्ण कुमार व पवन कुमार मौजूद रहे।