नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (एजेंसी)तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को सैन फ्रांसिस्को में सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद उनके परिवार ने रविवार को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहली पोस्ट साझा की। इस भावनात्मक पोस्ट में जाकिर हुसैन, उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला और बेटियों अनीसा एवं इसाबेला के हाथों का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है। तस्वीर में चारों ने एक-दूसरे के हाथों को थाम रखा है। बीच में तबला भी दिख रहा है। इस पोस्ट में कैप्शन लिखा है, ‘प्यार में सदा एक साथ।’इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 25,000 से ज्यादा लाइक आैर 1100 से अधिक कमेंट मिल चुके हैं। हुसैन के ‘शक्ति’ बैंड में उनके साथी शंकर महादेवन, संगीतकार कर्ष काले, अंकुर तिवारी, हरिहरन और पाकिस्तानी कलाकार अली सेठी समेत तबला वादक के कई फॉलोअर्स से इस पोस्ट को साझा किया। जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर को अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया था।