मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जस्टिस वर्मा के मामले पर जांच समिति की रिपोर्ट साझा करें : कांग्रेस

04:53 AM Jun 13, 2025 IST
नयी दिल्ली, 12 जून (एजेंसी)कांग्रेस ने सरकार से जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाली सुप्रीम कोर्ट की समिति की रिपोर्ट साझा करने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा, मानसून सत्र से पहले महाभियोग के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिये यह जरूरी है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है।

Advertisement

जस्टिस वर्मा के दिल्ली स्थित आवास पर इस साल मार्च में आग लगने के बाद कथित तौर पर नकदी से भरे कई अधजले बोरे पाए गए थे। उस समय वह दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे। बाद में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने कई गवाहों से बात करने और वर्मा का बयान दर्ज करने के बाद उन्हें दोषी ठहराया।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news