जस्टिस त्रिभुवन दहिया ने किया न्यायालय परिसर का निरीक्षण
बहादुरगढ़, 30 नवंबर (निस)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस त्रिभुवन दहिया एडमिनिस्ट्रेटिव जज झज्जर सेशन डिवीजन शनिवार को बहादुरगढ़ न्यायालय परिसर पहुंचेे। उन्होंने न्यायालय में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। जस्टिस त्रिभुवन दहिया ने कोर्ट कांप्लेक्स और वकीलों के चैम्बर परिसर को जोड़ने वाले कॉरिडोर व लिफ्ट का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सत्यवान राठी ने की। यहां पहुंचने पर जस्टिस त्रिभुवन दहिया व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया का प्रधान सत्यवान राठी ने बुक्के भेंट कर शॉल ओढ़ाकर कर अभिनंदन किया। प्रधान सत्यवान राठी ने बताया कि बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के परिसर में बने कॉरिडोर के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा की ओर से 11 लाख की ग्रांट दी गई थी। वहीं लिफ्ट की सुविधा बार एसोसिएशन ने अपने स्तर पर लगवाई है।