जसवीर शेरगिल ने मार्केट कमेटी दिड़बा की चेयरपर्सन का पदभार संभाला
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा और बरिंदर कुमार गोयल की उपस्थिति में जसवीर कौर शेरगिल ने मार्केट कमेटी दिड़बा के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने नवनियुक्त चेयरपर्सन को बधाई देते हुए कहा कि प्रो. जसवीर कौर शेरगिल आम आदमी पार्टी की एक मेहनती कार्यकर्ता हैं और दिड़बा हलके में पूरी निष्ठा से सक्रियता से काम कर रही हैं। उनकी साफ-सुथरी कार्यशैली और मिलनसार व्यक्तित्व को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, जो सीधे तौर पर किसानों, आढ़तियों, मजदूरों, ट्रांसपोर्टरों और अन्य वर्गों के हितों से जुड़ी है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने प्रो. शेरगिल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रो. जसवीर कौर शेरगिल अपने नए कर्तव्य को और भी अधिक जिम्मेदारी के साथ निभाने में सफल साबित होंगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने भी चेयरपर्सन प्रो. शेरगिल को बधाई दी। इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरपर्सन को बधाई देने के लिए पनसीड के चेयरमैन महेंद्र सिंह सिद्धू, ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू, चेयरमैन जसवीर सिंह कुदनी, एससी कमीशन के सदस्य गुलजार सिंह बॉबी, मार्केट कमेटी संगरूर के चेयरमैन अवतार सिंह एलवाल के अलावा बड़ी संख्या में अन्य राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक शख्सियतें भी मौजूद थीं।