मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘जश्न-ए-भारत’ में 200 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

05:20 AM Feb 11, 2025 IST
भिवानी के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति देती छात्रा। -हप्र

भिवानी, 10 फरवरी (हप्र)

Advertisement

शिशु भारती हाई स्कूल ने अपने 40वें वार्षिक उत्सव जश्न-ए-भारत को पूरे हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में सीटीएम विपिन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में विद्यालय के 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जश्न-ए-भारत थीम के अंतर्गत नर्सरी से कक्षा चौथी तक के विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न त्योहारों को नृत्य और प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

विद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कक्षा 10 के छात्र ऋतेश, जिसने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया, को विद्यालय की ओर से 21,000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका हार्मोनी और वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता होगी वाला मंदिर के महंत वेध नाथ ने की। इस अवसर पर अमित डागर, राज डूडेजा, वेद गुप्ता, एडवोकेट मनोहर काल सरदाना, विनोद चावला और देव राज मेहता इत्यादि शामिल थे।

Advertisement

Advertisement