मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जशनदीप मिस्टर और शिमोना मिस फेयरवेल

06:07 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
 चंडीगढ़ में मंगलवार को सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में साइंस फैकल्टी के निवर्तमान बैच को विदाई देने के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।- हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में साइंस फैकल्टी की ओर से 2025 के निवर्तमान बैच को विदाई देने के लिए मंगलवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कॉलेज के मुख्य सभागार में आयोजित फेयरवेल पार्टी भावनाओं, पुरानी यादों और खुशी से भरा भव्य उत्सव था। कार्यक्रम की शुरुआत जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को अपने कॉलेज के सफर के दौरान प्राप्त ज्ञान और अनुभवों को आगे बढ़ाने और जीवन के अगले चरण में आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। मिस्टर एंड मिस फेयरवेल के खिताब के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपने आकर्षण, प्रतिभा और बुद्धि का प्रदर्शन किया। जशनदीप को मिस्टर और शिमोना कामत को मिस फेयरवेल 2025 का ताज पहनाया गया। डिम्पल और अभिषेक को मिस्टर और मिस आइकॉनिक का खिताब दिया गया, जबकि ऋषभ और प्रीतिका को क्रमश: मिस्टर और मिस पर्सनैलिटी का खिताब मिला।

 

Advertisement

 

Advertisement