मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जवाहरपुर डकैती कांड : तीन दिन में चार आरोपी गिरफ्तार, एक की टांग टूटी

04:37 AM May 04, 2025 IST
जीरकपुर, 3 मई (हप्र)

Advertisement

डेराबस्सी पुलिस ने जवाहरपुर डकैती मामले को सुलझाते हुए तीन दिन के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित कुमार उर्फ जमन (करनाल), सतिंदर सिंह (भूड़ा साहिब, मोहाली), मोती (नीलोखेड़ी, हरियाणा) और अक्षय (लालौनी, करनाल) के रूप में हुई है।

एसएसपी मोहाली दीपक पारीक ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी जिया-उल-हक से 1 मई को जवाहरपुर चौक के पास टैक्सी में सवार चार अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर 20,600 रुपए , मोबाइल, एटीएम कार्ड और दस्तावेज लूट लिए थे। एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह और डीएसपी बिक्रमजीत सिंह की निगरानी में विशेष टीम गठित की गई थी।

Advertisement

इंस्पेक्टर सुमित मोर के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार शाम रामगढ़ मुबारकपुर रोड से चारों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का हिस्सा हैं। शनिवार को हथियार बरामद करने के दौरान सतिंदर सिंह ने भागने की कोशिश की, जिसमें छत से कूदते समय उसका टखना टूट गया। जांच जारी है।

 

Advertisement