जल जीवन है, सभी लोग करें इसका सदुपयोग : मुकेश शर्मा
गुरुग्राम, 20 अप्रैल (हप्र)
लेजर वैली पार्क में जीएमडीए और हुंडई के सहयोग से लगाए दो वाटर कूलर आरओ का रविवार को गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने रिबन काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने लेजर वैली पार्क के सदस्यों की समस्याओं को सुना।
पार्क के जरनल सेक्रेटरी और जिला कष्ट निवारण समिति के महासचिव रविंद्र जैन ने उनको पार्क की समस्याओं को हल करने का ज्ञापन सौंपा, जिसमें पार्क में लगभग 8 करोड़ की लागत से निर्मित फाउंटेन का काम जो 31 मार्च तक पूरा होना था, उसे शीघ्र पूरा करने के लिए पार्क में सुंदर टायलेट, पार्क में सुरक्षा गार्ड, सफाई का मुद्दा, रात को असामाजिक तत्वों पर कंट्रोल के लिये पुलिस की गश्त, घास पर पानी का छिड़काव, पार्क में जिम, पार्किंग में अवैध गाड़ियां खड़ी होने पर पाबंदी आदि कार्य कराए जाने आवश्यक हैं।
विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को इनका जल्दी समाधान कराने की हिदायत दी। प्रधान नारायण सिंह और महामंत्री रविंद्र जैन ने स्वागत किया और प्रधानमंत्री द्वारा विश्व नमस्कार दिवस पर बताए गए 9 संकल्प का चित्र विधायक को भेंट किया और उपस्थित सभी लोगों को 9 संकल्प पढ़ कर सुनाए। पहला -संकल्प पानी बचाना, दूसरा- एक पेड़ मां के नाम लगाना, तीसरा- स्वच्छता, चौथा - वोकल फॉर लोकल, पांचवां- देश दर्शन, छठा- नेचुरल फार्मिंग, सातवां- योग और खेलों में भाग लेना, आठवां -हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाना, नौवां गरीबों की मदद करना।
इस मौके पर पार्क के सदस्य सूरज शर्मा, एमएम भारद्वाज, गजेंद्र त्यागी हरीश दहिया, राकेश यादव, राकेश सहरावत, देवेंद्र दलाल, संदीप राजन, संदीप चकरपुर, नरेंद्र त्यागी, आलोक सहरावत सुखराली व अन्य उपस्थित रहे।