For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जल्द शुरू हो हिसार-सिरसा रेल लाइन जोड़ने का काम : बजरंग गर्ग

04:52 AM May 16, 2025 IST
जल्द शुरू हो हिसार सिरसा रेल लाइन जोड़ने का काम   बजरंग गर्ग
सिरसा में बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते अग्रोहा धाम के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement
सिरसा, 15 मई (हप्र)वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने निजी होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि हिसार से सिरसा तक रेल लाइन को जोड़ने का काम शुरू न होने से जनता में भारी नाराजगी है। केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत हिसार से सिरसा तक रेलवे लाइन से जोड़ने का काम शुरू करना चाहिए ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीलों की खुदाई में बेशुमार कीमती सामान मिलने की उम्मीद है। खुदाई में महाराजा अग्रसेन का खजाना मिल सकता है।
Advertisement

बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीलों की खुदाई का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। सरकार को अग्रोहा टीलों की खुदाई में तेजी लानी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए।

इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला प्रधान अनिल सर्राफ, जिला महासचिव अश्वनी बांसल, प्रदेश संगठन मंत्री अंजनी कनोडिया, व्यापार मंडल के शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, हरियाणा कॉटन मिलर एसोसिएशन के प्रधान सुशील मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता आनंद बियानी सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement