मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जलभराव और सीवरेज समस्या पर फूटा जनता का गुस्सा

04:41 AM Jul 03, 2025 IST
भिवानी में बुधवार को प्रशासन के खिलाफ रोष जताते जनसंघर्ष समिति संयोजक ओमप्रकाश व क्षेत्रवासी। -हप्र
भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

हनुमान गेट स्थित पीपली वाली जोहड़ी क्षेत्र में बदहाल सीवरेज व्यवस्था से परेशान लोगों ने बुधवार को जनसंघर्ष समिति के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि बरसात के दिनों में गलियों में पानी भर जाता है, जिससे रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है।

लोगों ने बताया कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से मिल चुके हैं और फोन पर भी संपर्क की कोशिश की, लेकिन न तो अधिकारी सुनवाई करते हैं और न ही समाधान करते हैं। समिति संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि भिवानी शहर की हालत बेहद खराब है और थोड़ी सी बारिश में भी कई इलाकों में जलभराव हो जाता है।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में बलवान दरोगा सहित कई गली निवासी पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं।

 

Advertisement