For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जर्मन पैटर्न की स्टडी कर डीएसटी की दिशा में आगे बढ़े इंडस्ट्री : रमेश चंद्र बिढान

05:21 AM Apr 05, 2025 IST
जर्मन पैटर्न की स्टडी कर डीएसटी की दिशा में आगे बढ़े इंडस्ट्री   रमेश चंद्र बिढान
गुरुग्राम में शुक्रवार को औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से समझौता दस्तावेजों का आदान-प्रदान करते मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 4 अप्रैल (हप्र)
दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अंतर्गत गुरुग्राम मंडल में आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए बेहतर कार्यशाला अवसरों का निर्माण करने के उद्देश्य से शुक्रवार को गुरुग्राम में मंडल स्तरीय किक ऑफ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान की अध्यक्षता में इस कार्यशाला में एसडीआईटी हरियाणा से अतिरिक निदेशक (तकनीकी) राजकुमार व गुरुग्राम मंडल की विभिन्न आईटीआई के प्राचार्य व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि सभी इंडस्ट्रीज जर्मन पैटर्न की स्टडी कर डीएसटी की दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि अगर कोई औद्योगिक संस्थान ऐसा करता है तो कोर्स पूरा होने के पहले दिन से ही उस संस्थान को जॉब रेडी कर्मचारी मिलना तय है। मंडलायुक्त ने कहा कि आईटीआई संस्थानों में पढ़ाई के दौरान थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल नॉलेज का होना जरूरी है, लेकिन इसके लिए संस्थानों में स्थापित प्रैक्टिकल लेबों में सुधार की आवश्यकता है। मंडलायुक्त ने कहा कि दोहरी शिक्षण प्रणाली से संबंधित सभी आईटीआई को निर्देश दिए कि वे इस प्रणाली से संबंधित सभी विद्यार्थियों को पांच साल तक ट्रैक जरूर करें, ताकि इस प्रणाली के निर्धारित लक्ष्यों के आंकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थानों ने अप्रेंटिसशिप के उपरांत कितने विद्यार्थियों को अपने यहां प्लेसमेंट दी, इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।
कार्यशाला में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से भी दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में सुधारों के लिए सुझाव मांगे गए। इस अवसर पर गुरुग्राम आईटीआई के प्राचार्य जयदीप कादयान सहित विभिन्न आईटीआई व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

10 हजार से अधिक आईटीआई विद्यार्थियों को मिला ट्रेनिंग का लाभ

मंडलायुक्त ने मौजूदा वित्त वर्ष की दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हरियाणा में इस वर्ष विभिन्न जिलों में 50 ट्रेडों के तहत 73 आईटीआई से 258 इंडस्ट्रीज में 10 हजार से अधिक आईटीआई विद्यार्थियों को ट्रेनिंग का लाभ मिला है। कार्यशाला के अंत में दोहरी शिक्षण प्रणाली के तहत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों ने संबंधित आईटीआई के साथ 12 एमओयू भी साइन किए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement