जरूरतमंद की सेवा ही भगवान की सेवा : राजीव जैन
पानीपत, 12 जनवारी (वाप्र)
समाज सेवा संगठन की ओर से रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर धर्मशाला जगजीवन राम कालोनी में आसपास के जरूरतमंद बच्चों महिलाओं को गर्म सूट जैकेट शाल वितरण अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि राजीव जैन समाज सेवी ने की। उन्होंने कहा कि संगठन सर्दी के मौसम में जरूरतमंद को गर्म कपड़े अभियान चलाया हुआ है, जो बहुत ही काबिलेतारीफ है, हम सबको सहयोग करना चाहिए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया संगठन ने 8 दिसंबर को गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरुआत की थी। उसी कड़ी में आज जगजीवन राम कालोनी डॉ. भीमराव अंबेडकर धर्मशाला में आसपास की कालोनी के जरूरतमंद बच्चों महिलाओं को गर्म सूट जैकेट शाल वितरण की।
उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और इसी कड़ी में 14 जनवरी मंगलवार मकर संक्रांति पर्व पर संगठन कार्यालय अग्रवाल मंडी पर बुजुर्ग व विडो महिलाओं को गर्म कपड़े वितरण किए जाएंगे। इस मौके पर प्रवीण जैन, कैलाश जैन, राजिंदर जैन, अंकित माटा, मनोज गांधी, शिवम, चरणजीत सिंह, विनोद कुमार, पन्ना, रंगा, रोहताश अहलावत, राकेश कुमार, रोहताश, टीटू पुनिया मौजूद रहे।