जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित हैं सांसद नवीन जिंदल : सुरभि गर्ग
कैथल, 21 दिसंबर (हप्र)
वार्ड नंबर 22, रामनगर में नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। सुरभि गर्ग चेयरपर्सन नगर परिषद कैथल ने इस शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि सांसद नवीन जिन्दल स्वास्थ्य सेवा में अच्छा कार्य कर रहे हैं। प्राथमिक उपचार के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट वार्डों, कॉलोनियों और गांवों में अपनी सेवाएं दे रही है।
आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये मोबाइल मेडिकल यूनिट जरूरत के हिसाब से हर शनिवार वार्डों में शिविर का आयोजन करती हैं। सांसद नवीन जिन्दल जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए समर्पित हैं। मरीजों को दवाइयां और परामर्श नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
नवीन जिन्दल के कैथल कार्यालय प्रभारी शंकर गोयल ने बताया कि हर शनिवार को यह मोबाइल मेडिकल यूनिट कलायत, कैथल गुहला-चीका और पुंडरी के वार्डों में अपनी सेवाएं देती है। रविवार को कलायत में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भी मोबाइल मेडिकल यूनिट अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देगी।
कर्मवीर सिसोदिया हलका इंचार्ज कैथल ने बताया कि आज के इस शिविर में 142 लोगों को परामर्श और नि:शुल्क दवाइयां दी गई, जबकि 25 लोगों का टेस्ट किया गया। इस अवसर पर राजेश सिसोदिया एमसी, अशोक दोहरा, मंजीत सैनी, सतपाल सैनी, अशोक सिसोदिया, रामचंद्र भानपुरा, सुभाष गर्ग और सुखबीर करोड़ा उपस्थित रहे।