जरुरतमंदों को कंबल वितरित कार्यक्रम का शुभारंभ
रेवाड़ी, 8 जनवरी (हप्र) श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा कम्बलों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार से किया गया, जो मकर संक्रांति तक चलेगा। अध्यक्षता केके सक्सेना ने की। सभा के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि शहर में जरूरत मंदो को कम्बलों का वितरण किया जाएगा। केके सक्सेना ने कहा कि 100 कंबल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। कंबलों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अत्यंत जरुरतमंदों को वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय भीषण ठंड का प्रकोप चल रहा है। ऐसे अनेक से लोग है जो खुले में रात बिताने को मजबूर हैं। सभा ऐसे लोगों की तलाश कर कंबल वितरित करेगी।
उन्होंने कहा कि कंबल वितरण का शुभारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम में सभा के अनेक लोग सहयोग कर रहे है। जिसमें सचिव डा. हरिओम कुलश्रेष्ठ डा. आदेश सक्सेना, डा. शिव शान्त चंद्रा, संजय माथुर, टी. एस. भटनागर, रजनी चन्द्रा, नामिता कुलश्रेष्ठ, रचना श्रीवास्तव, अल्पना खरे, डा. कृष्णा मोहन माथुर, डा. अक्षय सक्सेना, ललित मोहन सक्सेना, आर. के. सक्सेना, नवीन कुमार, मुकल सक्सेना, उमेश सक्सेना, मनीष निगम, अशोक श्रीवास्तव, दिनेश माथुर, सचिन माथुर, अजय श्रीवास्तव, अलय कुमार सक्सेना, विशाल माथुर आदि शामिल है।