मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जयपुर में नशे में धुत कांग्रेस नेता की एसयूवी से हादसा, तीन की मौत

05:00 AM Apr 09, 2025 IST
जयपुर में हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज।

जयपुर, 8 अप्रैल (एजेंसी)
जयपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में सोमवार रात नशे में धुत कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और फैक्टरी मालिक उस्मान खान (62) ने तेज रफ्तार एसयूवी से कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसा एमआई रोड से नाहरगढ़ थाना क्षेत्र तक करीब सात किलोमीटर तक चला। आरोपी को स्थानीय लोगों और पुलिस ने पकड़ लिया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि वह नशे में था। मृतकों में ममता कंवर (50), अवधेश पारीक (37) और इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले वीरेंद्र सिंह (48) शामिल हैं।
घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया, स्थानीय लोगों ने मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

कांग्रेस ने पार्टी से किया निष्कासित

कांग्रेस ने आरोपी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाया कि यह हमला जानबूझकर किया गया हो सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Advertisement
Advertisement