मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जमीन बेचने के नाम पर एक करोड़ ठगने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

07:58 AM Feb 24, 2024 IST

पानीपत, 23 फरवरी(हप्र)
एसपी अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने जमीन बेचने के नाम पर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार आरोपी को यूपी के प्रयागराज के महुली से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेश मौर्या निवासी महुली प्रयागराज यूपी के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि एसपी कार्यालय में न्यू संजय कॉलोनी निवासी रिंकू ने मई, 2023 में शिकायत देकर बताया था कि उसने अपने पार्टनर अमित ढांडा व रोहित के साथ मिलकर गांव राक्सेहडा में राजेश मोर्या निवासी महुली प्रयागराज यूपी से 11 एकड़ जमीन खरीदने का सौदा किया था। सैनी कॉलोनी निवासी अनिल सैनी ने उन तीनों को अपने साले राजेश मोर्या से मिलवाकर यह सौदा तय करवाया था। उन्होंने 26 अप्रैल, 2022 को 11 एकड़ जमीन का 55 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से सौदा होने पर उसने दोनों को 60 लाख रुपए का चैक व 40 लाख रुपए कैश दे दिया और बाकी पैसे रजिस्ट्री करवाने के समय देने थे। वह दोनों पार्टनर के साथ 27 फरवरी, 2023 को समालखा तहसील में रजिस्टरी करवाने के लिए पर राजेश मौर्या रजिस्टरी करवाने के लिए नहीं आया। उन्होंने राजेश मौर्या व अनिल सैनी से जमीन की रजिस्टरी करवाने के लिए अनुरोध किया, लेकिन नहीं करवाई गई। दोनों आरोपियों ने मिलीभगत करके उस जमीन की रजिस्टरी 16 मार्च, 2023 को माडल टाउन निवासी सोनिया नाम करवा दी। आरोपियों ने जमीन बेचने के नाम पर उनसे 1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को मिली गुप्त सूचना पर आरोपी राजेश मौर्या को यूपी के प्रयागराज के महुली में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में नामजद इसका साथी आरोपी अनिल सैनी धोखाधड़ी के अन्य मामले में जेल में बंद है।

Advertisement

Advertisement