मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जमीन बेचने का झांसा देकर दंपति ने हड़पे 6 लाख, केस दर्ज

04:05 AM Jun 22, 2025 IST

हथीन, 21 जून (निस)
जमीन बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से छह लाख रुपये हड़पने के आरोप में हथीन थाना पुलिस ने दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, गांव चिरावटा निवासी विद्यासागर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 2024 के मार्च में गांव मढनाका निवासी सुंदरलाल ने उससे संपर्क किया और जमीन बेचने की बात कही। आरोप है कि सुंदरलाल और उसकी पत्नी सरोज देवी ने धोखाधड़ी के इरादे से जमीन का सौदा 32 लाख रुपये प्रति एकड़ के दर से किया। उसने 50 हजार रुपये नकद और साढे 6 लाख रुपये चैक से एग्रीमेंट के दौरान दिए। बाकी 25 लाख रुपये रजिस्ट्री के दौरान देने तय हुए। आरोप है कि रजिस्ट्री के समय पर सुंदरलाल और उसकी पत्नी सरोज नहीं आए। बार-बार कहने के बाद भी रजिस्ट्री करवाने से टालते रहे। इस बारे में पंचायत हुई तो ब्याज सहित 7 लाख 67 हजार रुपये देने तय किए गए, लेकिन अब न तो वह उसकी राशि को दे रहा है और न जमीन की रजिस्ट्री करवा रहा है। राशि मांगने पर धमकी देता है। हथीन थाना पुलिस ने आऱोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement