मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जमाल के सरपंच प्रतिनिधि पर राजस्थान में मामला दर्ज, 51 गांवों के सरपंचों व ग्रामीणों ने की महापंचायत

06:00 AM Apr 18, 2025 IST
ऐलनाबाद के गांव जमाल में महापंचायत में भाग लेते 51 गांवों के सरपंच व ग्रामीण। -हप्र

ऐलनाबाद, 17 अप्रैल (निस)

Advertisement

ऐलनाबाद क्षेत्र के बड़े गांव सुमार जमाल में खंड के 51 गांव के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें जमाल के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश उर्फ लीलू डूडी पर राजस्थान में दर्ज मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई और ग्रामीणों द्वारा महापंचायत द्वारा करीब 250 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल हनुमानगढ़ एसपी से मिलने के लिए रवाना हुआ। हनुमानगढ़ के एसपी को निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें राष्ट्रीय सरपंच संगठन की उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ब्लॉक समिति सदस्य अध्यक्ष सूरजभान बुमरा समेत क्षेत्र के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य शामिल हुए।

जमाल के चौ. देवीलाल पार्क में आयोजित चोपटा खंड के प्रतिनिधियों की महापंचायत में ब्लॉक सरपंच संगठन के प्रधान विनोद बांगड़वा ने कहा कि करीब 1 वर्ष पूर्व गांव जमाल के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश उर्फ लीलू डूडी व कई लोगों पर राजस्थान के गोगामेड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला करीब 1 साल पुराना है। गांव के 2 लोगों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने शिकायतकर्ता को राजस्थान के एक गांव से जमाल गांव लाकर मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पंचायत में बात नहीं बनी। मामला गोगामेड़ी थाने पहुंचा। इसके बाद ओमप्रकाश और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

Advertisement

सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज होना चिंता का विषय

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के सदस्य और माखोसरानी के सरपंच सुभाष कासनियां ने कहा कि सभी सरपंच, प्रतिनिधि और गणमान्य लोग पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ से मिले। अगर जांच सही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री राजस्थान से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। सरपंचों ने कहा कि अगर चुने हुए प्रतिनिधियों पर इस तरह केस दर्ज होंगे तो पंचायत में कौन जाएगा। गांवों में आज भी भाईचारे से विवाद सुलझाए जाते हैं। बैठक में सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बैनिवाल ने कहा कि जमाल के सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज होना चिंता का विषय है। निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो मुख्यमंत्री तक मिलकर मामला सुलझाने में पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर सरपंच वेदप्रकाश, अनिल बैनिवाल, सुभाष बैनिवाल रूपाणा खुर्द, उदयपाल ढिल्लो रूपावास, जगत पाल कासनिया, संदीप, मुकेश कुमार, सत्यप्रकाश नारायण खेड़ा, संदीप, श्री चंद, रविल सिंवर रामपुरा ढिल्लो, कपिल रूपाणा, कुलदीप फगेड़िया, सुरजीत कुमार, राम मूर्ति, डूंगरराम, बंसीलाल व राजेश कुमार मौजूद रहे।

ये है मामला

जमाल निवासी विनोद कुमार ने 27 फरवरी 2024 को गोगामेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें विनोद कुमार ने बताया कि वह राजस्थान के भरवाना में एक दुकान पर कार्य करता था। 27 फरवरी 2024 को करीब 3 बजे वह भरवाना में दुकान पर काम कर रहा था। धर्मपाल पुत्र लालचंद निवासी जमाल सुशील पुत्र रंजीत निवासी जमाल जगदीश पुत्र मेहरचंद निवासी जमाल एक कार लेकर आए और चाकू के बल पर उसे कार में चढ़ा लिया। गांव जमाल में धर्मपाल पुत्र लालचंद के घर पर ले गए, वहां पहले से मौजूद ओमप्रकाश पुत्र जोरा राम और सतपाल पुत्र भादर राम ने उसे लिए पैसे वापस करने को कहा तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। उन्होंने उसके साथ बदसलूकी और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद किसी तरह उसने अपने बेटे को फोन किया और इन लोगों ने रात को करीब 1:00 बजे उसे गाड़ी में डाल कर भरवाना में उतार दिया। विनोद कुमार की शिकायत पर गोगामेड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news