जमानत पर आए नशा तस्करों के पैर में लगेगा जीपीएस ट्रैकर
05:00 AM Jun 01, 2025 IST
चंडीगढ़, 31 मई (एजेंसी)पंजाब पुलिस जमानत पर बाहर आए नशा तस्करों के पैर में जीपीएस युक्त ट्रैकर (एंकलेट) लगाने की योजना बना रही, जिससे उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा सके। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस का उदाहरण दिया जो गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) के आरोपियों पर नजर रखने के लिए पहनने योग्य उपकरण का इस्तेमाल करती है।
Advertisement
यहां मीडिया को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में यूएपीए के तहत जमानत पर रिहा होने वाले लोगों के पैर में पहनने योग्य जीपीएस युक्त उपकरण लगाने की शुरुआत की गई थी। हम कानूनी दृष्टिकोण से प्रस्ताव की जांच कर रहे हैं।' यादव ने कहा कि जब किसी आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो कुछ शर्तें होती हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम अदालतों से आदेश लेने के बाद जमानत पर रिहा कुख्यात तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उनके पैर में जीपीएस युक्त उपकरण लगाए जाएंगे। यादव ने कहा कि यह मामला-दर-मामला आधार पर किया जाएगा और निजता के अधिकार को ध्यान में रखा जाएगा।
Advertisement
Advertisement