मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जमानत पर आए नशा तस्करों के पैर में लगेगा जीपीएस ट्रैकर

05:00 AM Jun 01, 2025 IST
डीजीपी गौरव यादव।
चंडीगढ़, 31 मई (एजेंसी)पंजाब पुलिस जमानत पर बाहर आए नशा तस्करों के पैर में जीपीएस युक्त ट्रैकर (एंकलेट) लगाने की योजना बना रही, जिससे उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा सके। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस का उदाहरण दिया जो गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) के आरोपियों पर नजर रखने के लिए पहनने योग्य उपकरण का इस्तेमाल करती है।

Advertisement

यहां मीडिया को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में यूएपीए के तहत जमानत पर रिहा होने वाले लोगों के पैर में पहनने योग्य जीपीएस युक्त उपकरण लगाने की शुरुआत की गई थी। हम कानूनी दृष्टिकोण से प्रस्ताव की जांच कर रहे हैं।' यादव ने कहा कि जब किसी आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो कुछ शर्तें होती हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम अदालतों से आदेश लेने के बाद जमानत पर रिहा कुख्यात तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उनके पैर में जीपीएस युक्त उपकरण लगाए जाएंगे। यादव ने कहा कि यह मामला-दर-मामला आधार पर किया जाएगा और निजता के अधिकार को ध्यान में रखा जाएगा।

 

Advertisement

Advertisement